शेखर दास की रिपोर्ट

रीदाबाद (news24x365) डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज धर्मशाला में नन्द किशोर नागर प्रदेश अध्यक्ष कन्डेरे समाज समिति हरियाणा द्वारा छठवां अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें कन्डेरे समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द कन्डेरा अपनी पूरी टीम के साथ आए। इसी कड़ी में कन्डेरे समाज समिति के संरक्षक डा.भूपाल सिंह, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु नारायण एवं राजस्थान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र कन्डेरा, राजस्थान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुमन मठसिंगला, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कन्डेरे अपनी पूरी टीम के साथ आए।

कार्यक्रम में अन्य समाज जैसे प्रजापति समाज, लोधी समाज, सैन समाज एवं गढ़वाल सभा की ओर से खाटली समाज के गणमान्य सदस्य अपनी-अपनी टीम के साथ आए।इस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष नन्द किशोर नागर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद कन्डेरा ने अपने-अपने वक्तव्य में कन्डेरे समाज को शिक्षा पर जोर देने एवं संगठित होकर अपने अधिकारों के प्रति सरकारों से समय-समय पर अपने-अपने अधिकारों की मांग करने पर जोर देने के किए कहा। कन्डेरे समाज समित के प्रदेश महासचिव शिव कुमार, उपाध्यक्ष जयदेव आर्य, संयुक्त सचिव टीटू कुमार, कोषाध्यक्ष नन्दराम सिंह, कानूनी सलाहकार शिव कुमार सिंह, कार्यकारी सदस्य धर्मेन्द्र, देशराज, ओमप्रकाश आर्य, शिवराम सिंह, एवं चन्द्रपाल को नियुक्त किया गया। इसी के साथ-साथ जिला फरीदाबाद, जिला पलवल, जिला महिला पलवल व फरीदाबाद जिला महिला, महिला गुडग़ांव, विधानसभा पृथला, विधानसभा एनआईटी, बल्लभगढ़ विधानसभा, विधानसभा बडख़ल की भी नियुक्तियां की गई।

कार्यक्रम में भारत में होने वाली जनगणना पर भी चर्चा हुई, इस बात पर अधिक जोर दिया गया कि किस प्रकार समाज का शैक्षणिक सामाजिक विकास के साथ-साथ राजनैतिक भागेदारी कैसे हो। इसके अलावा युवक-युवती परिचय पर भी चर्चा हुई, कुछ नाम आये है। उनके सम्बन्ध में आगे सूचना दी जाएगी। कार्यक्रम में आये दूर दराज एवं फरीदाबाद के सभी का स्वागत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *