सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय,
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी
विषय: विद्यालय के स्टाफ की दूरस्थ ड्यूटी निरस्त करने हेतु अनुरोध
महोदय,
नम्र निवेदन है कि हमारे विद्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों की ड्यूटी उनके कार्यस्थल से 30-40 किलोमीटर की दूरी पर अन्य विद्यालयों में लगाई गई है। यह न केवल शिक्षकों के लिए असुविधाजनक है, बल्कि इससे शैक्षणिक कार्य भी बाधित हो सकता है।
हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि इन ड्यूटियों को निरस्त किया जाए और पिछले वर्ष की भांति विद्यालय संचालन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलने दी जाए। इससे शिक्षकों को अपनी नियमित शैक्षणिक जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने का अवसर मिलेगा।
आपसे निवेदन है कि हमारे अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें और आवश्यक आदेश जारी करने की कृपा करें।
धन्यवाद।