फरीदाबाद (news24x365) पुलिस अपराध शाखा AVTS की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुर्सलिम राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर रेड कर फतेहपुर तगा रोड नजदीक ITI सिकरोना से काबू किया है। जिससे पूछताछ में सामने आया कि मोटरसाइकिल को सेक्टर-86 एरिया से चोरी किया था। जिसका मामला थाना खेडी पुल में दर्ज है। आरोपी से एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। जिसको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। अन्य मामले के लिए आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी।