शेखर दास की रिपोर्ट
फरीदाबाद (news24x365) अपराध शाखा AVTS की टीम ने अवैध हथियार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल भड़ाना उर्फ शेरू है जो फरीदाबाद के अनंगपुर गांव का रहने वाला है जिसे अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर सूरजकुंड थाना क्षेत्र से स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध हथियार ले जाते हुए काबू किया है। तलाशी लेने पर आरोपी से 1 रिवाल्वर तथा 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसकी अपने गांव में जमीनी विवाद के चलते दूसरे पक्ष के साथ गैंगवार चल रही है। करीब तीन-चार साल पहले दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति की उत्तर प्रदेश में हत्या कर दी गई थी।
इसी गैंगवार के चलते आरोपी अपनी सुरक्षा के लिए तीन-चार साल पहले यूपी से यह रिवाल्वर लेकर आया था जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।