शेखर दास की रिपोर्ट

रीदाबाद (news24x365) बीके अस्पताल के टीबी /एचआईवी डिपार्टमेंट के परागण में वर्ल्ड एड्स डे धूमधाम से मनाया गया जिसमें एचआईवी डिपार्मेंट,टीबी, डिपार्टमेंट ,एआरटी सेंटर और चार संस्थाओं ने भाग लिया जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी, पहल फाउंडेशन, अभिव्यक्ति फाउंडेशन, गंगा फाऊंडेशन आदि ने मिलकर 1988 से 1 दिसंबर को मनाना शुरू किया था विश्व स्वास्थ्य संगठन तब से 1 दिसंबर को वर्ल्ड ऐड्स डे के रूप में मनाया जाता है एचआईवी , ह्यूमन इम्यूनो वायरस चार कारणो से फैलता है 1 असुरक्षित यौन संबंध 2, संक्रमित सुई का प्रयोग करने से 3, संक्रमित ब्लड चढ़वाने से 4, सकर्मित मां से बच्चे को, एचआईवी वायरस के लगने से वह जिंदगी भर वायरस मरीज केअंदर ही रहता है समय निकालते हुए अगर वह दवाइयां ना ले तो उसकी रोगों से लड़ने वाली प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है तो मरीज को एड्स हो सकता है एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम एड्स को बीमारियों का समूह भी कहा जा सकता है.

फरीदाबाद में 6 आईसीटीसी (इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) केंद्र हैं और 24 एफआई सी टीसी( फैसिलिटेटिड इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) और एक मोबाइल आईसीटीसी है एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों को पेंशन दी जाती है जो हर महीने 2850 रुपए दिए जाते हैं अब तक फरीदाबाद में एआरटी सेंटर से 78 लख रुपए दिए जा चुके हैं सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने एचआईवी टेस्टिंग बढ़ने पर जोर दिया ,एचआईवी डिपार्टमेंट ने कुछ चिन्हित स्थान पर कैंप लगाया जाएगा जिसमें हमारे मोबाइल वैन जाएगी सभी स्लम एरिया भट्टौ पर इंडस्ट्रीज में सी एस सी,पी एच सी ,पर जाकर उसमें एचआईवी की जांच ,टीबी की जांच, ब्लड शुगर और मेंटल हेल्थ की टीम उपलब्ध है कल से ही एस्कॉर्ट कंपनी के 5प्लांट में दो तीन चार पांच छ तारीख को अलग-अलग प्लांट में जाकर कैंप लगाया जाएगा इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ हरजिंदर सिंह, डॉ महेंद्र साहनी ,डॉक्टर मनीष दलाल टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत काउंसलर कविता , प्रीति,अनीता, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर साधना , मुकेश मनीषा, धर्मवीर शर्मा , कृष्ण ,पंकज सुरेंद्र ,रविंद्र शिवकुमार आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *