शेखर दास की रिपोर्ट
रीदाबाद (news24x365) बता दे कि थाना सुरजकुण्ड में जुबेर निवासी सुरजकुण्ड ने एक शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसके पिता ऑटो चलाने का काम करते है। जिनका 23 अगस्त को समय करीब 3.20 बजे मानव रचना कॉलेज से प्रहलादपुर दिल्ली की तरफ ले जाते हुए अचानक ग्रीन फिल्ड गेट के आगे डाबर फार्म हाउस के पास ऑटो की दुर्घटना हो गई। जिसके कारण ऑटो में बैठी सवारी को चोट आ गई थी और वह उसके ईलाज के लिए ऑटो को वही खडा करके चला गया थे। वापस आने पर वहां पर ऑटो नही मिला था। जिसके बारे में आस पास से पूछताछ की तो पता चला की एक ऑटो टोचन करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने चोरी के ऑटो सहित सेक्टर-46 एरिया से आरोपी किन्नू उर्फ मोनू वासी साई नगर कॉलोनी मीठापुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की वारदात में प्रयोग ऑटो भी बरामद किया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ऑटो को सूरजकुण्ड टॉवर गार्डन के पास से चोरी किया था। आरोपी किराए पर ऑटो चलाता है। किराए के ऑटो में चोरी किए गए ऑटो को बंधकर ले गया था। आरोपी चोरी किए गए ऑटो की बॉडी को बदलवा कर चलाना चहाता था और मौका लगने पर बेचना चहाता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *