शेखर दास की रिपोर्ट
फरीदाबाद (news24x365) थाना कोतवाली की टीम ने जबरन वसूली (Extortion) के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अभिषेक (19) गांधी कॉलोनी का रहने वाला है। 12 सितंबर 2024 को पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दी, जिसमें बतलाया कि उनकी अलमारी में करीब 35 लाख रुपए के गहने तथा ₹50000 नकदी रखी हुई थी जब 10 सितंबर को चेक किया तो सारा सोना और ₹50000 गायब मिले। पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की गई, जांच के दौरान सामने आया कि पीड़ित महिला की बेटी से आरोपी अभिषेक की दोस्ती थी। अभिषेक काफी समय पहले लड़की के घर आया था, जहां पर उसने अलमारी में रखे गहने और पैसे देख लिए। इसके बाद अभिषेक लड़की से पैसे और गहनों की मांग करने लगा और नहीं देने की सूरत में लड़की के छोटे भाई को मारने की धमकी देता था। आरोपी ने पिछले करीब 3 महीने में लड़की को बार-बार ब्लैकमेल करके अलमारी से सारे गहने मंगवा लिए। लड़की ने जब यह बात पुलिस को बताई तो मामले में जबरन वसूली की धाराएं जोड़कर आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जुआरी है और अय्याशी करता है। आरोपी ने इससे पहले भी एक लड़की के साथ इसी प्रकार की वारदात करते हुए लाखों रुपए हड़पे थे, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी के साथ उसके अन्य साथी भी शामिल है जिनके बारे में गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनों की बरामदगी की जाएगी।