फरीदाबाद (news24x365) अपराध शाखा की टीम ने घर में चोरी की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित ओल्ड फरीदाबाद ठाकुरवाडा का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से अहीर वाडा ओल्ड फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में घर से चोरी किया मोबाईल फोन बरामद किया गया है। आरोपी पर पूर्व में चोरी व नशा तस्करी के 4 मामले दर्ज है। आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।