फरीदाबाद, (news24x365) ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने नृत्य और संगीत के साथ अपनी खुशियों का इजहार किया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें गोलगप्पा कॉम्पटीशन, नेल पेंटिंग और कई अन्य मजेदार एक्टिविटीज शामिल थीं।
अस्पताल चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए किया गया। इस दौरान डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ ने भी महिलाओं के साथ मिलकर जश्न मनाया और उनके साथ सेल्फी लेकर इस खास पल को कैमरे में कैद किया। अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या कुमार, डॉ. सविता कुमारी, वरिष्ठ स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली गुप्ता तथा पूनम गुप्ता ने कहा कि एकॉर्ड अस्पताल महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार प्रयासरत है। यहां महिलाओं को न केवल बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं दी जाती हैं, बल्कि उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर डॉ. सविता कुमारी ने मोरे कान्हा जो आये पलट के अबके होरी मैं खेलूँगी डट के, उनके पीछे से चुपके से जाके ये गुलाल अपने तन पे लगा के रंग दूँगी उन्हें मैं लिपट के अबके होरी … की उन्होंने अगर जोरा-जोरी छीनी पिचकारी बैंयाँ मरोरी गारियाँ मैंने रखी हैं रट के अबके होरी के सुंदर गाने की प्रस्तुति दी। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें उत्साह और आत्मविश्वास और बढ़ा। महिला दिवस के इस खास मौके पर अस्पताल प्रशासन ने सभी महिलाओं को उनके योगदान और संघर्ष के लिए सलाम किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।