फरीदाबाद (news24x365)पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज उर्फ जीरो गाँव मच्छगर फरीदाबाद का रहने वाला हैं। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बीपीटीपी पुल से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्टल व 2 जिंदा रोंद बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर थाना छायंसा के एक मामले में वांछित है। पुलिस जांच में आरोपी मनोज उर्फ जीरो पर फरीदाबाद के सदर बल्लभगढ़ थाना में 8 मामले, थाना शहर बल्लबगढ़ में 4 थाना सेक्टर-58 में 2 तथा थाना बीपीटीपी, छायंसा, एनआईटी,ओल्ड फरीदाबाद, सारन, आदर्श नगर और एसजीएम नगर में 1-1 मामला दर्ज है। आरोपी देसी पिस्तौल को अलीगढ़ में किसी व्यक्ति से 15 हजार रुपए में वारदात में प्रयोग करने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
