शेखर दास की रिपोर्ट
फरीदाबाद (news24x365) हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद जिला में आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जा रही है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि एसएसटी सहित एफसीटी व वीएसटी टीम हर राजनीतिक गतिविधियों पर पारखी नजर बनाए हुए है और टीम की सक्रियता के परिणामस्वरूप फरीदाबाद जिला में अब तक चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से ले जाए जा रहा करीब ढाई करोड़ रुपए कैश सीज किए जा चुका है। इतना ही नहीं आबकारी विभाग की ओर से गठित जांच टीम द्वारा करीब 4800 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है जिसकी कीमत 17 लाख रुपए आंकी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा जिले में स्थित विभिन्न ठेकों का भी निरीक्षण करते हुए उनके रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान अब तक 39 मामलों में अनियमितता पाई गई है, जिस पर संज्ञान लेते हुए सभी मामलों में आगामी नियमानुसार कार्यवाही हेतु आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा पंचकूला को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुञ्चत सामान्य, खर्च व पुलिस पर्यवेक्षकों द्वारा भी चुनावी प्रक्रिया के मद्देनजर समयानुसार निरीक्षण किए जा रहे हैं। हाल ही में जिला में नियुञ्चत खर्च पर्यवेक्षक समथा मुलामुदी के निर्देशानुसार एफएसटी और आबकारी विभाग की टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद, तिगांव और एनआईटी का निरीक्षण किया गया जिसके दौरान एक अहातापर निर्धारित बिक्री समय के बाद खोलने के उललंघना में सील कर दिया गया है।