फरीदाबाद (news24x365) रविवार को हार्डवेयर-बाटा रोड़ स्थित दुर्गाबाड़ी मंदिर में पंडित शिशिर मुखर्जी ने भगवत सकिर्तन व गीता भगवत के माध्यम से मंदिर में आये हुए भक्त व मंदिर के कार्यकर्ताओं को ज्ञान दिया, सकिर्तन और भजनों पर सभी थिरकते नजर आये l
मंदिर के महासचिव एस.दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया की आज की पूजा की व्यवस्था राय फैमली और हालदार फैमिली के द्वारा की गई है और उन्होंने कहा की दुर्गाबाड़ी मंदिर में भगवत सकिर्तन प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को किया जाता है जिसमे भगवत सकिर्तन के उपरान्त भोग प्रसाद का भी आयोजन किया जाता है, जिसे मंदिर में आये हुए सभी भक्तजन बड़े ही श्रधा के साथ ग्रहण करते हैl