शेखर दास की रिपोर्ट 

रीदाबाद (news24x365) बता दे कि एक महिला वासी डबुआ गाजीपुर उत्तम नगर कालोनी ने एक शिकायत थाना डबुआ में दी थी। जिसमें उसने बताया कि 05 अक्टूबर को डबुआ गाजीपुर रोड पर उसको दो अंजान लडके मिले जो मुझसे गनेश अस्पताल का पता पूछने लगे। जिन्होने अपनी बातो में उलझा दिया और उसके सोने के कान के कुण्डल, चैन व अंगूठी लेकर चले गए। जिसा मामला थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही थी।

मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने दो आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से एनआईटी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। दिलशाद उर्फ दिल्लू वासी झुग्गी नजदीक ट्रांसपोर्ट नगर खेड़की जिला कोटपुतली बहरोड़ राजस्थान (खानाबदोश), जरफान उर्फ दुग्गी वासी गांव मवई खेड़ीपुल फरीदाबाद (खानाबदोश) के रहने वाला है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 अक्टूबर को एक महिला से जेवरात आभूषण ठगी कर लिए थे। दोनों आरोपियो को ठगी के आभूषणों की बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *