शेखर दास की रिपोर्ट
फरीदाबाद (news24x365) अपराध शाखा AVTS की टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सोर्स आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पवन कुमार गांव अनंगपुर का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने शामिल तफ्तीश किया है। आरोपी ने अपने दोस्त राहुल को 1 रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस दिए थे। 15 सितंबर को राहुल को सूरजकुंड थाना क्षेत्र से स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध हथियार 1 रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस के साथ काबू किया गया था। जिस पर थाना सूरजकुंड में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियो की गांव में जमीनी विवाद के चलते दूसरे पक्ष के साथ गैंगवार चल रही है। करीब तीन-चार साल पहले दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति की उत्तर प्रदेश में हत्या कर दी गई थी। इसी गैंगवार के चलते आरोपी पवन अपनी सुरक्षा के लिए तीन-चार साल पहले यूपी से यह रिवाल्वर लेकर आया था। जिसने यह रिवाल्वर व कारतूस अपने दोस्त राहुल को दे दिए थे। पुलिस पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।
