श्रीनगर (news24x365) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर दिया है।
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी तक जितनी पार्टियों ने यहां शासन किया। सभी ने तुष्टीकरण की राजनीति की। पिछले 10 साल बीजेपी के विकास और सुशासन को समर्पित रहे। शाह ने कहा कि 10 सालों में यहां पर्यटन बढ़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस को घेरा। शाह ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फारुक अब्दुल्ला पर तीखा हमला भी बोला।
इसके बाद उन्होंने संकल्प पत्र की बड़ी बातों का ऐलान करते हुए कहा की मैंने नेशनल कांफ्रेंस का एजेंडा पढ़ा। इसमें गुमराह किया गया है। इसको कांग्रेस का भी समर्थन है। शाह ने कहा कि मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि अब जम्मू-कश्मीर में कभी भी धारा 370 नहीं लौटेगी। इसी धारा की वजह से आंतकवाद था। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पिछले 10 सालों में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया है। गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक बम धमाकों और मशीनगन की आवाजें सुनी गई हैं, लेकिन पिछले 10 सालों में काफी बदलाव आया है। सुरक्षाबलों के साथ आमलोगों की मौतों में भी कमी आई है।