पुलिस (news24x365) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में पवन और हन्नी का नाम शामिल है। दोनो आरोपी जीवन नगर के रहन वाले है। दोनों आपस में पडोसी है एक का गोदाम व दुसरा अपनी दुकान पर ईट , सीमेंट , डस्ट सहित सरिया आदि सामान रखा जाता है। जो पार्किंग को लेकर आपस में झगडा होता रहता है। झगडा ज्यादा रहने के कारण आरोपियो द्वारा शिकायतकर्ता के गोदाम में खडे ट्रैक्टर में आग लगा दी गई। गोदाम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने थाना मुजेसर में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियो की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए । आरोपियो ने आपसी पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। जिनमे से 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया की आरोपियो का सरिया का काम है जो दुकान के पास ही शिकायकर्ता का गोदाम है। जो ट्रैक्टरो के द्वारा सरियों को रेत मिट्टी में दबा दिया जाता है जिसके कारण सरियाओं पर जंग लगजाता है और सरिया टेढे हो जाते है। जिसको लेकर दोनों में कई बार कहा सुनी हो चुकी है। आरोपी हन्नी आरोपी पवन का दोस्त है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में कर जेल भेज दिया गया है। अन्य तीसरे आरोपी की पुलिस टीम तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।