शेखर दास की रिपोर्ट
फरीदाबाद। (news24x365) सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ओल्ड रेलवे अंडरपास में कंकरीट मिक्सचर से लदा ट्रक फंस गया। इसकी ऊंचाई अधिक थी जो बीच में जाकर अंडरपास के लेंटर से भिड़ गई।
मौके पर मौजूद ट्राफिक पुलिसकर्मी ने बताया की ट्रक ड्राइवर को अंडरपास में जाने से रोकने के बावजूद ड्राइवर ने ट्रक को अंडरपास में ले गया और ट्रक फसने के बाद उसे छोड़ कर भाग गया।
अंडरपास से ट्रक को निकालने के लिए ट्रक के सभी टायरों की हवा निकाली गई, लेकिन तब भी बात नहीं बनी। क्रेन मंगाकर इसे खींचने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहा। अंडरपास के दोनों ओर गेट लगा दिए गए और आवागमन बंद कर दिया। दोपहर बाद गैस कटर मंगाया गया, ट्रक की ऊपरी बाडी को काटा गया, इस पुरे काम को अंजाम देने में रात के 9 बज गए तब जाकर वह बाहर आ सका। इस दौरान वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बीते कुछ दिन पहले इसी अंडरपास में बरसात का पानी इकट्ठा हो गया था जिसके कारण दो लोगों की मौत भी हो गई थी, ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस अंडरपास के दोनों तरफ गेट लगाए गए हैं लेकिन वहां कोई गार्ड नियुक्त नहीं किया गया है जिसके चलते इन गेट का कोई खास फायेदा होता दिख नहोई रहा है, अगर यहां आज कोई गार्ड होता तो उस ट्रक को अंदर नहीं जाने देता।