शेखर दास की रिपोर्ट

रीदाबाद (news24x365)  पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर शहर में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने एक दिन में अलग-अलग स्थान से 3 शराब तस्करों को काबू कर 6 पेटी अवैध शराब तथा 01 गाड़ी बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रिंस निवासी पर्वतीय कॉलोनी, कृष्ण निवासी सेक्टर 15ए तथा प्रिंस निवासी दौलताबाद का नाम शामिल है। फरीदाबाद के पुलिस थाना कोतवाली सेंट्रल, तथा ओल्ड क्षेत्र से 3 आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू किया जिनके कब्जे से 6 पेटी अवैध शराब तथा 01 गाड़ी बरामद की गई। आरोपी प्रिंस निवासी पर्वतीय कॉलोनी के कब्जे से 3 पेटी देसी शराब मस्ताना, आरोपी कृष्ण के कब्जे से 1 पेटी अंग्रेजी शराब व 1 पेटी बियर तथा आरोपी प्रिंस निवासी दौलताबाद के कब्जे से 1 पेटी देशी शराब मस्ताना बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आसपास के ठेकों से शराब लेकर इसे फुटकर में महंगे दाम पर बेचकर पैसा कमाने के लालच में थे जिन्हें पुलिस ने अवैध शराब सहित काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *