शेखर दास की रिपोर्ट

रीदाबाद (news24x365) महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजनिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में बड़े धूम धाम से 06 सितम्बर से 15 सितम्बर तक मनाया गया. मंडल द्वारा 15 सितम्बर को गणेश प्रतिमा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई . यात्रा में भक्त जनों ने ढोल ताशे की धाप पर नाच गा कर एवं गुलाल एक दुसरे को लगाकर बाप्पा को नम आँखों से विदाई दी और बाप्पा से कहा से अगले बरस तू जल्दी आ. बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा गाँधी कॉलोनी उत्सव स्थल से चलकर 5बी 81 पहुची वहा पर सभी भक्तजनों का फूल माला द्वारा आदर सत्कार किया गया एवं सभी के लिए जलपान की वेवस्था भी की गई. इस तेज़ धुप का भी भक्त जनों पर कुछ असर नहीं पड़ा व उन्होंने खूब नाचा एवं बाप्पा के जयघोष लगाए.

5बी 81 से चलकर यात्रा 5 नंबर मैन मार्किट के चोक पर पहुची जहा गोपाल जी द्वारा भक्तजनों के लिए खाने का प्रबंध किया गया था. सभी भक्त जनों ने वहा खाना खाया एवं आगे बड चले. आगे चलकर बिजली ऑफिस वाले चोक पर शिव चरण बब्बल द्वारा सभी भक्त जनों को फ्रूटी वितरित की गई . वहा से फिर सब भक्त जन अपनी गाडियों में सवार होकर विसर्जन स्थल तक पहुचे. बाप्पा की आरती के बाद भक्त जनों ने बाप्पा को भावुक होकर विदाई दी एवं विसर्जन स्थल बाप्पा के जयघोष से गूंज उठा.

विसर्जन शोभायत्रा में मंडल के रविन्द्र पांचाल, चिंतामणि वेद्य, यशवंत पांचाल, राजेन्द्र पांचाल, विनय पांचाल, उत्तम कुमार, रमा कांत, अनिल, निखिल, हरेन्द्र, शेखेर, तेजस, ओजस, करन, विनय, श्रावणी, पावनी, तनवी, गायत्री, विशाल गटे, रुपाली गटे, एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *