शेखर दास की रिपोर्ट 

रीदाबाद (news24x365) महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में 06 सितम्बर से 16 सितम्बर तक बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है।

बडकल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा मुख्य अतिथि के रूप में भजन संध्या में उपस्थित रहें एवं उन्होंने प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का आशीर्वाद लिया एवं उनकी आरती भी की. उन्होंने बताया की वह महाराष्ट्र मित्र मंडल से 2009 से जुड़े हुए है एवं मंडल के सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थति जरुर रखते है. धनेश अदलखा जी ने भजन संध्या में भजन का भी आनंद लिया एवं सभी कलाकारों के लिए तालियां भी बजाई।

विशिष्ठ अतिथि फरीदाबाद प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने भक्तजनों को बताया की वह जब गत वर्ष मंडल में बप्पा का आशीर्वाद लेने आए थे तब वह भाजपा कार्यकर्ता थे और इसी वर्ष उन्हें फरीदाबाद प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

विशिष्ठ अतिथि निवर्तन महापोर सुमन बाला जी ने बाप्पा का आशीर्वाद लिया एवं बप्पा की आरती में वह भावुक दिखी। मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ठ अतिथियों को सम्मानित अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल, यशवंत पांचाल, एवं उदय भान द्वारा स्मृति चिह्न एवं फेटा भेंट कर किया गया।

भजन संध्या का आरंभ गणेश जी की वंदना से किया गया जिसे रिचा, दिव्यांजलि, दृष्टि, यशिका, शिखर, हर्षवर्धन, प्रद्युमन, अंशुल ने बहुत ही कुशलता पूर्वक गाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया l भजनों की प्रस्तुति में दिव्यांश ने “करुणामयी श्यामा प्यारी” गाकर सबका मन मोह लिया वही अंशुल ने “गणपति गणेश जी को ध्यावै” गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। रितेश जी ने “राम जी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी” गाकर सबको राममय कर दिया।

वहीं शालू अरोड़ा ने अपनी भजन माला की प्रस्तुति में “दीवाना बना दिया हमें मस्ताना बना दिया” गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया और हर्षवर्धन ने “साँची ज्योतो वाली माता तेरी जयजयकार” गाकर मां की अर्चना की और भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति “रश्मि ने भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य शैली  में दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी श्रोताओं ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और राजेंद्र पांचाल जी, चिंतामणि और अक्षय ने सप्रेम भेट देकर अंजु मुंजाल एवं उन्ही पूरी टीम को सम्मानित स्मृति चिह्न एवं फेटा भेंट कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *