फरीदाबाद (news24x365) बता दे कि फरीदाबाद पुलिस के द्वारा बीते दिन ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया था। चेकिंग के दौरान कई आरोपियों को अवैध हथियार सहित काबू किया गया है। जिसमें देसी कट्टा, पिस्तौल व जिंदा रोंद बरामद हुए है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में करण उर्फ करनाल, शिवम्, सोहेल खान, कृष्ण, दीपक उर्फ़ चटक, विशाल कुमार और नितिश उर्फ खाल्लि का नाम शामिल है। आरोपी दीपक उर्फ़ चटक पलवल का तथा सभी अन्य आरोपी फरीदाबाद के ही रहने वाले है। पुलिस टीम ने सभी आरोपियो को विषेश चेकिंग के दौरान थाना आदर्श नगर, एसजीएम नगर, सराय ख्वाजा, मुजेसर अथवा सेक्टर-58 के एरिया से काबू किया है। आरोपी करण की तलाशी लेने पर पिस्तौल, आरोपी शिवम से देसी कट्टा तथा अन्य सभी आरोपियो से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। सभी आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अवैध हथियार रखने के कारण पूछे गए तो आरोपियो ने वारदात में प्रयोग करने व शौक के लिए खरीदना बताया है। इसमें कुछ आरोपियो पर लूट, चोरी अन्य प्रकार के मामले दर्ज है।