शेखर दास की रिपोर्ट
फरीदाबाद (news24x365) ओल्ड रेलवे अंडरपास में भरें पानी में दोपहर लघभग तीन बजे बच्चो से भरी स्कूल बस फंस गई. दरसल अंडरपास में बरसात का पानी इकट्ठे होने के चलते यह घटना घटी. बस के ड्राइवर ने बताया की अंडरपास में पानी तो भरा हुआ था इसके साथ साथ वहां का रास्ता भी खराब था इसीलिए अंडरपास में बस घुसते ही बंद हो गई.
पाठक जान ले इस तरह की घटना इस अंडरपास के लिए कोई नई बात नहीं है, बरसात होते ही यहां पानी भर जाता है और यह पानी एक दिन में निकल नहीं पाता है, बरसात में इस तरह की घटना होना यहां के लिए बहुत आम बात है. इतना ही नहीं इस अंडर पास के अलावा शहर में दो अंडरपास और भी है जो मेवला महाराजपुर और एनएचपीसी चौक के पास है उनका हाल भी इसी तरह का है.
इस मामले में प्रशासन तो लापरवाही कर ही रहा है जनप्रतिनिधि भी कोई ख़ास दिलचस्पी लेते नजर नहीं आ रहे हैं. बस में फसें बच्चो को अंडरपास के पास से जाने वाले लोगो और बस ड्राइवर ने मिलकर सुरक्षित निकाल उन्हें उनके घर भेज दिया है. बस को किसी दुसरे वाहन की मदद से खींच कर निकाला गया .