फरीदाबाद (news24x365)पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सूरज है, जो फरीदाबाद के खेड़ीपुल एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम में आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ खेड़ीपुल थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की जिसमें सामने आया कि आरोपी जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है और नशा करने का आदी है। आरोपी ने दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से मोटरसाइकिल चोरी की थी तथा जोमैटो में डिलीवरी के दौरान खेड़ीपुल एरिया से एक मकान से पंखा, पानी की टूटिया तथा प्रेस चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।