प्रारंभ. एक पहल NGO द्वारा Pharmtak Ophthalmics (I) pvt. Ltd के सहयोग से मुफ्त में आँखों की दवाईयों का वितरण कैम्प लगाया गया.
कैम्प में आये लोगो को डाक्टरों के द्वारा अपनी आँखों के प्रती देख-रेख रखने के लिए जागरूक किया गया व आँखों में चल रही बिमारी आँखों का आना (conjunctivitis) से क्या-क्या सावधानी रखी जाए बताया गया और उनको दवाईया भी वितरित की गई.
कैम्प का आयोजन राजकीय सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय No. 1 और 2 सागरपूर में किया गया, कैम्प में 300 से अधिक लोगो ने निशुल्क दवाइयों और जांच का लाभ उठाया
कैम्प में मुख्य अतिथि के तौर पर Dr C K Anil ( उपाध्यक्ष दिल्ली मेडिकल बोर्ड ) अतिथि श्रीमती प्रीति रावत ( अध्यक्षा ) प्रारंभ. एक पहल और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमित सिंह, श्री चेतन शर्मा और श्री ब्रिज मोहन सेमवाल मौजूद रहे