शेखर दास की रिपोर्ट
फरीदाबाद (news24x365) बता दें कि थाना खेडीपुल में 15 नवंबर को निखिल वासी फरीदपुर ने शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसके पास आरोपी मनिष उर्फ रंगा का रात्रि 10:30 बजे फोन आया और कहा आज तेरे जीजा विशाल को 29 सेक्टर का पुल पार नहीं करने देंगे। उसके बाद शिकायतकर्ता 29 सेक्टर के पुल से पहले विशाल के पास पहुंचा। रात्रि 12:00 बजे पुल पर बात कर रहे थे तभी स्फिट कार आकर रुकी और उसमें 4 से 5 लोग सवार थे उन्होने गोली चलानी शुरु कर दी और विशाल को गोली के छररे लगे है और हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके संबंध में थाना खेड़ी पुल में अवैध हथियार से हमला करने की धारा में मामला दर्ज किया गया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष उर्फ रंग को पहले ही गिरफ्तार कर अवैध हथियार व वारदात में प्रयोग स्विफ्ट गाड़ी बरामद की जा चुकी है। इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी सचिन उर्फ मोगा वासी गांव तिगांव को खेड़ीपुल एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।