फरीदाबाद (news24x365) पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ धारू मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का जो वर्तमान में डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान डबुआ कॉलोनी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 610 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह ₹400 प्रतिदिन के हिसाब से किसी व्यक्ति के लिए गांजा बेचता है। आरोपी ₹100 की पुड़िया बनाकर देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।