फरीदाबाद, (news24x365) अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी श्यामवीर सिंह की टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम चन्द्रशेखर उर्फ मांगे है आरोपी फरीदाबाद के गांव अजरौंदा का रहने वाल है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से अजरौंदा गांव से थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2017 में अपने साथी आरोपी बंटी, आकाश, राहुल, अमित के साथ मिलकर शिकायतकर्ता आशीष के साथ किसी मुकदमें में जमानत होने पर गाँव मच्छगर में पार्टी की थी।
जहां सभी आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ ड्रिंक की थी जो शिकायतकर्ता आशीष के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और आरोपी राहुल ने जान से मारने की नियत से गोली चला दी और मौके से आरोपी फरार हो गये। मामले में 4 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियो से देसी कट्टा व अन्य सामन बरामद किए जा चुके है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में पीओ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके जेल भेजा गया।