फरीदाबाद (news24x365) फरीदाबाद की बेटी ने शहर का नाम किया रोशन , निवासी ओजोन पार्क अपार्टमेंट सेक्टर 86 ग्रेटर फरीदाबाद अंगिरा पांडे की बेटी  दिव्यांशी पांडे ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

झारखंड की राजधानी रांची के खेल गांव में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जो कि 5 दिनों तक चला. इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते नजर आये. झारखंड में अब तक का यह सबसे बड़ा किक बॉक्सिंग का आयोजन हुआ था.

23 अगस्त से 27 अगस्त तक रांची के खेल गांव में आयोजित इस खेल में देश भर के 2500 खिलाड़ी व 500 टेक्निकल ऑफिशियल मौजूद रहे  और यह अब तक का सबसे बड़ा किक बॉक्सिंग का आयोजन माना जा रहा है. इसमें देश के सारे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 10 साल से 18 साल तक के खिलाडीयों ने भाग लिया.

आपको बता दें दिव्यांशी पांडे नौवीं कक्षा की विद्यार्थी है, और यह कोई पहला अवसर नहीं जब उसने यह खिताब हासिल किया है, इससे पहले भी वह इस तरह के कई खिताब हासिल कर चुकीं है, दिव्यांशी पांडे को किक बॉक्सिंग के साथ-साथ बेजुबान जीवों से भी बहुत लगाव है और उनके साथ समय बिताना भी अच्छा लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *