फरीदाबाद (news24x365) अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली को आर्य सभागार नई दिल्ली मे एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे विश्व शान्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया, सम्मानित करते हुए मिस यूनिवर्स अमृत कौर मिस इंडिया वान्या सिंह ट्रस्ट के चेयरमैन रंजीत कुमार वान्या कंचन सिंह ने कहा हम उन महान हस्तियों को सम्मानित करते है जिन्होने समाजिक धार्मिक पर्यावरण खेल जनमानस की भलाई के लिए उत्कृष्ट सराहनीय कार्य किए हो.
इसी कडी मे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली को उनके सामाजिक धार्मिक पर्यावरण खेल सनातन संस्कृति को लेकर किए जा रहे कार्यो के लिए विश्व शान्ति अवार्ड से सम्मानित करते हुए हमे गर्व महसूस हो रहा इनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है सम्मान ग्रहण करने पर पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने सभी का सहृदय आभार प्रकट किया और कहा मेरा पूरा जीवन सामाजिक धार्मिक सनातन धर्म जनमानस की भलाई के लिए समर्पित है जब तक तन मे सांस है इससे पहले भी पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली अनेको अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके है.
इस अवसर पर श्री ओ पी राजपुरोहित श्री भारत धुपड श्री रंजीत कुमार आरती मेहता श्रीमती अमृत कौर श्रीमती उर्वशी श्रीमती पुष्पा भोपाल श्री डी सुरेश श्री रुपचंद आदित्य राजेश रामजीलाल सहित सम्मानित महानुभाव उपस्थित रहे.