शेखर दास की रिपोर्ट 
फरीदाबाद (news24x365) थाना बल्लभगढ़ प्रबंधक  की टीम ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया,  पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलशन(19 वर्ष) है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ फरीदाबाद के गांव कनेरा मे रहता है। महिला थाना पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुखवीर,सिपाही रामवीर और महिला सिपाही रेनू ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बीके अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहली बार जनवरी मे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था उसके बाद कई बार अन्जाम दिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑटो चलने का काम करता है। आरोपी दुर की रिस्तेदारी मे पडता है, इसलिय आरोपी का पीड़िता के घर आना जाना था। आरोपी ने पीड़िता को घर पर अकेला देखकर जनवरी मे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *