शेखर दास की रिपोर्ट
फरीदाबाद (news24x365) आरोपी ने अपने किराये के कमरे में बुलाकर बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने की वारदात को अंजाम देता था, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम धीरज (28 वर्ष) है। आरोपी मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के गांव भालनी का हाल किराएदार बसेलवा कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को महिला थाना की टीम ने ओल्ड फरीदाबाद की बेसेलवा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पीड़ित नाबालिग बच्ची के परिजनों ने बताया की आरोपी ने अपने किराये के कमरे में बुलाकर बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने की वारदात की है। जिस पर महिला थाना सेंट्रल में पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले दो-तीन वर्ष से फरीदाबाद में रह रहा है। आरोपी फरीदाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।