फरीदाबाद (news24x365) देवाश्रय गौशाला एवं चिकित्सालय की मुहीम कोई बेसहारा जानवर बिना इलाज के लिए नहीं तड़पेगा के चलते देवाश्रय शहर में जगह-जगह निःशुल्क पशु स्वास्थ्य जांच शिविर लगाता रहा है.

देवाश्रय ने अपनी इसी मुहीम कि कड़ी में ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 88 स्थित RPS SAWANA Society में  निःशुल्क पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन कर रहे अंगिरा पांडे और मधुमिता रावत ने बताया की शिविर में 40 पालतू कुत्ते और 86 सामुदायिक कुत्तों का टीकाकरण एवं जांच की गई है. अंगिरा पांडे ने बताया कि देवाश्रय पशु चिकित्सालय की संस्थापक अंशू गुप्ता के दिशा निर्देशों पर हम यह सब काम कर रहे है उनका कहना है कि जिस तरह चोट लगने पर हमें दर्द होता है ऐसा उन बेजुबान जानवरो को भी होता है, हम तो अपना दर्द बता सकते है लेकिन वो बेजुबान नहीं बता सकते है, ऐसे में हम इंसानों की जिम्मेदारी बनती है की उन बेजुबान जीवों कि जितनी मदद हो सके करनी चाहिए .

अंगिरा पांडे के साथ शिविर का संचालन कर रही मधुमिता रावत ने बताया की  RPS SAWANA Society के लोगो ने इस शिविर को चलाने में बहुत सहयोग किया है उन्होंने बताया की इस सोसाइटी में यह शिविर दूसरी बार लगया गया है, उन्होंने देवाश्र्य कि तरफ से सोसाइटी के Gernal secretry Mr. Rakesh,  Joint security Mrs. Sweta, Anuj, sid batra व अन्य सभी शिविर से जुड़े लोगो का धन्यवाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *