कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने पीपल का पेड़ ट्री गार्ड के अंदर स्टाफ की मदद से सही तरीके से सेट कराया,  कहा पेड़ है तो जीवन रहेगा इसलिए सभी पेड़ पौधों की रक्षा करें

फरीदाबाद (news24x365) हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को हरियाली तीज की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि तीज और त्यौहार पर एक दूसरे के मतभेद भूलाकर भाईचारे की साथ मनाने की हमें विश्व में अलग पहचान मिल रही है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज रविवार दोपहर को जब गुडगांव केनाल के साथ निर्माणाधीन आरएमसी डबल रोड के कार्य का जायजा लेते हुए निकल रहे थे। तभी उनकी नजर पीपल के पेड़ पर गई जो किस गाड़ी वेगरा से टकराकर रोड पर नीचे गिरा हुआ था। तभी माननीय मंत्री जी ने गाड़ी रुकवाई और खुद पेड़ को उठाते हुए उस पेड़ को ट्री गार्ड के अंदर स्टाफ की मदद से सही तरीके से सेट कराया।

उन्होंने कहा की पेड़ है तो जीवन रहेगा इसलिए सभी पेड़ पौधों की रक्षा करें । बता दें कि माननीय केबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने गुडगांव केनाल के साथ पीपल और सहित अन्य छायादार पौधे अपने 2014 के विधायक कार्यकाल में लगवाए थे। जो आज बड़े पेड़ हो गए है और आने वाले समय में हम सभी को भरपूर छाया और ऑक्सीजन देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *