फरीदाबाद, (news24x365) उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी 28 अगस्त 2023 को जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मण्डल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद एवं उपमण्डल रोजगार कार्यालय बड़खल द्वारा जाब मेला लगाया जाएगा। इस रोजगार मेले में सभी प्रकार के बेरोजगार प्रार्थियों जैसे मैट्रिक, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर आदि को निजी संस्थापनाओं में समायोजन हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।
मण्डल रोजगार अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद एवं उपमण्डल रोजगार कार्यालय बड़खल द्वारा दिनांकः 28.08.2023 को प्रातः 10.00 बजे एनआईटी- 03, स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज (“DAV Centenary College Faridabad”) के प्रांगण में एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 10-15 संस्थापनाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में सभी प्रकार के बेरोजगार प्रार्थियों जैसे मैट्रिक, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर आदि को निजी संस्थापनाओं में समायोजन हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।